Woman body found hanging in Jharkhand Armed Police JAP woman Barrack know more nodmk3

0
81

मिथिलेश कुमार सिंह 

साहिबगंज. झारखंड के साहिबगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के जैप-9 (Jharkhand Armed Police) स्थित पुरानी महिला बैरक में एक महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई. मृतका की पहचान यहां तैनात महिला कांस्‍टेबल रेखा कुमारी की जेठानी के तौर पर की गई है. घटना की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी के थाना प्रभारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. घटना सोमवार देर रात की है.

थाना प्रभारी सुनील कुमार ने महिला बैरक में हुई इस घटना की जानकारी एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा और डीएसपी राजेंद्र दुबे को भी दी. इसके बाद वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. मृतक महिला की पहचान सुनैना देवी पति रंजीत विश्वकर्मा साकिन शिकारी मार्ग, बौरीपाड़ा अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) के तौर पर की गई है. बताया जाता है कि सुनैना देवरानी रेखा के पास उनके बच्चों की देखभाल के लिए 3 सितंबर 2021 को आई थी. मृतका की देवरानी और कांस्‍टेबल रेखा कुमारी ने बताया कि सुनैना देवी उनकी जेठानी थीं और वह उनके 5 माह के बच्चे की देखभाल के लिए आई थीं.

महिला कांस्‍टेबल रेखा ने बताया कि सोमवार रात को प्रतिदिन की तरह सभी खाना खाकर सोने चले गए थे. वह बच्चे को अपने साथ लेकर सो गई थीं. रेखा ने बताया कि रात करीब 2 बजे के आसपास जब नींद टूटी तो देखा कि कमरे में सुनैना नहीं हैं. उन्‍हें खोजने के लिए जैसे ही वह बाहर आईं तो पाया कि वह सीढ़ी के पास दुपट्टे से लटक रही हैं. यह देखत ही रेखा जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. आवाज सुनकर बैरक से कांस्टेबल मदद के लिए आईं. सबकी मदद से सुनैना को फांसी के फंदे से उतार कर सीढ़ी पर रखा गया.

धनबाद शहर में कब से कब तक चलेंगी बसें? नया टाइम टेबल आया सामने

मौके पर मौजूद कांस्‍टेबल ने बताया कि सुनैना देवी बस इतना बोला करती थीं कि उन्‍हें यहां ठीक नहीं लग रहा है, घर पहुंचा दिया जाए. एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर मामले की छानबीन के आदेश दिए हैं. एसडीपीओ ने मौके पर मौजूद कई कांस्टेबल से पूछताछ भी की है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.