नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) ने मंगलवार को कहा कि वे शीर्ष पहलवानों के साथ जुड़े मौजूदा विदेशी और अन्य कोचों के अनुबंध में अगले ओलंपिक चक्र के लिए विस्तार पर फैसला नवंबर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप (National Wrestling Championship) के बाद ही करेंगे. जॉर्जिया के शेको बेनटिनिडिस टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया के साथ जुड़े हैं, जबकि रूस के कमाल मालिकोव के पास रवि दहिया (Ravi Dahiya) को ट्रेनिंग देने का जिम्मा है. वह ओलंपिक में रजत पदक के साथ भारतीय कुश्ती के नए सुपरस्टार बन गए हैं.
डब्ल्यूएफआई को साथ ही फैसला करना है कि महिला पहलवानों के राष्ट्रीय शिविर के लिए विदेशी कोच की जरूरत है या नहीं. क्योंकि महासंघ ने अमेरिका के एंड्रयू कुक को बर्खास्त करने के बाद अब तक किसी विदेशी ट्रेनर से अनुबंध नहीं किया है. डब्ल्यूएफआई ने नखरे दिखाने पर अक्टूबर 2019 में पुरुष फ्रीस्टाइल कोच ईरान के हुसैन करीमी को बर्खास्त कर दिया था और तब से जगमंदर सिंह मुख्य राष्ट्रीय कोच के रूप में तैयारियों को देख रहे हैं.
नॉर्वे में होनी है विश्व चैम्पियनशिप
विश्व चैंपियनशिप का आयोजन दो अक्टूबर से नॉर्वे के ओस्लो में होना है, जबकि राष्ट्रीय चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश के गोंडा में 19-21 नवंबर तक होगी. डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने पीटीआई से कहा कि हमने अब तक पहलवानों के साथ बैठक नहीं की है. हम उनकी प्रतिक्रिया भी लेंगे. सभी पहलवानों का ध्यान अभी विश्व चैंपियनशिप पर है और इसके बाद वे कुछ समय आराम करेंगे और फिर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. इसके बाद ही हम अपने मुख्य पहलवानों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
WFI महिलाओं के लिए विदेश कोच लाने में उत्सुक नहीं
पता चला है कि डब्ल्यूएफआई महिला राष्ट्रीय शिविर से विदेशी कोच को जोड़ने को लेकर उत्सुक नहीं है. क्योंकि उसका मानना है कि इससे महिला पहलवानों को अधिक मदद नहीं मिली. हालांकि उम्मीद है कि बेनटिनिडिस और मालिकोव को नए अनुबंध सौंपे जाएंगे, जबकि महासंघ दीपक पूनिया के लिए नया कोच ढूंढेगा. पूनिया के रूस के कोच मुराद गेदारोव को टोक्यो खेलों के दौरान रैफरी से हाथापाई करने पर बर्खास्त कर दिया गया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.