Yamaha will launch its new bike Yamaha FZ X in Indian market next week Know Price and Features achs – News18 Hindi

0
108
नई दिल्‍ली. दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा (Yamaha) ने भारतीय ऑटो बाजार में अपनी अगली बाइक लॉन्‍च करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कंपनी अपनी नई बाइक यमाहा एफजेड-एक्‍स (Yamaha FZ-X) 18 जून 2021 को यानी अगले हफ्ते भारतीय बाजार में उतार देगी. हालांकि, कंपनी ने अभी बाइक के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. कंपनी ने केवल आने वाले टू-व्हीलर की संभावित टैगलाइन ‘राइड फ्री’ (Ride Free) का जिक्र किया है. इस नई बाइक के फोटो कुछ हफ्ते पहले अटल टनल के करीब टीवी कमर्शियल की शूटिंग के दौरान लिए गए थे.

नई बाइक में होगा 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन

यामाहा बाइक के फोटोज से इसकी ज्यादातर डिटेल्स का पता लगता है. यह नया मॉडल नियो-रेट्रो डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड है. फ्रंट में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप (LED Projector Headlamp) है, जो एमटी-15 जैसा दिखता है. इसके साथ बाइक में सरकुलर स्प्लिट स्टाइल्ड एलईडी डीआरएल (LED DRL) हैं, जो अंधेरे में अच्छी दिखती हैं. इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नई यामाहा एफजेड-एक्‍स में 149cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है. यह 12.2 हॉर्सपावर का पावर आउटपुट देगा. बाइक में स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- अगर आपके पास है पुराना 10 रुपये का नोट तो घर बैठे होगी 25,000 रुपये तक की कमाई, जानें कैसे

यामाहा एफजेडएस-एफआई से मिलेगा सबकुछ ज्‍यादा

पहले लीक हुए एक डॉक्यूमेंट के मुताबिक, आने वाली नई यामाहा एफजेड-एक्‍स मौजूदा एफजेडएस-एफआई (Yamaha FZS-Fi) के मुकाबले 30 मिमी ज्यादा लंबी, 5 मिमी ऊंची और 35 मिमी ज्यादा चौड़ी होगी. हालांकि, व्हीलबेस 1,330 मिमी रहेगा. यामाहा एफजेड-एक्‍स में एफजेडएस-एफआई की कीमत के मुकाबले करीब 5,000 रुपये से 7,000 रुपये का प्रीमियम जुड़ सकता है. बता दें कि एफजेडएस-एफआई की एक्‍स-शोरूम कीमत 1.08 लाख रुपये से शुरू होती है. इस बाइक की बाकी जानकारी 18 जून 2021 को सामने आएगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.